googleNewsNext

Punjab: Amritsar Golden Temple में Sri Guru Granth Sahib Ji का 1st Parkash Purb celebrations!

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 7, 2021 13:46 IST2021-09-07T13:45:43+5:302021-09-07T13:46:37+5:30

'श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व' अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में इस खास मौके पर भव्य आयोजन किया गया है. देश-दुनिया में धूम-धाम से प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर दुनिया भर के 115 तरह के फूलों से स्वर्ण मंदिर को सजाया गया है. बता दें कि सिख पंथ के पांचवें गुरु अर्जन देव जी ने वर्ष 1604 में आज ही के दिन दरबार साहिब में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया था. जानकारी के अनुसार, गुरु अर्जन, पांचवें पातशाह ने 1604 में गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन किया था और मानवता को एक सार्वभौमिक ग्रंथ के साथ आशीर्वाद दिया था.

टॅग्स :पंजाबअमृतसरPunjabGolden TempleAmritsar