लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने आज इन नेताओं से की बात, जानिए क्या हुई चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 05, 2020 7:53 PM

Open in App
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित कई नेताओं से बात की. पीएम ने इन नेताओं से बात कर कोरोना वायरस महामारी के हालात पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक मुलायम सिंह यादव , वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, द्रमुक के एम. के. स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल सहित कई नेताओं से बातचीत की.  मोदी ने घातक कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से भी चर्चा की. पीएम मोदी बुधवार को अलग-अलग  राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं से भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात करेंगे.  इतना ही नहीं कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे .  देश के इतिहास में शायद  यह पहला मौका होगा जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी.  केंद्रीय मंत्रिडल की बैठक मंगलवार को होगी दोनों बैठकों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद पहला बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है . बताया जा रहा है कि बैठक में कोविड-19 से निपटने से जुड़े अलग अलग मुद्दों और लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के बारे में चर्चा होगी. उधर तृणमूल कांग्रेस ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग अलग पार्टियों के नेताओं के साथ आठ अप्रैल को होने वाली बातचीत में शामिल नहीं होगी.  मोदी संसद में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा होगी. लॉकडाउन के बाद विपक्षी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री का यह पहली बातचीत हैं. पीएम इससे पहले एनडीए की सरकारों वाले राज्यों सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर चुके हैं. टीएमसी का आरोप हैं कि कई दिनों से पार्टी कोरोना वायरस के संक्रमण पर संसद में चर्चा की मांग कर रही थी लेकिन यह कभी नहीं हुआ. टीएमसी के एन नेता का कहना है कि हम मार्च महीने से ही कोरोना वायरस संक्रमण के मुद्दे पर संसद और सर्वदलीय बैठक में चर्चा की मांग कर रहे थे लेकिन वह कभी नहीं हुआ. अब क्यों (बैठक)? सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए? 
टॅग्स :नरेंद्र मोदीकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनसोनिया गाँधीमनमोहन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व"हम छोटे हो सकते हैं, लेकिन इससे आपको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता", भारत से विवाद के बीच बोले मालदीव के राष्ट्रपति

भारतRam Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, सरयू तट पर दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी, देखें शेयडूल

भारतNC Hills Council Elections 2024: 25 सीट जीत भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी, छह सीट पर निर्विरोध विजयी, जानें अन्य दल का हाल

स्वास्थ्यCovid-19 Update: भारत में कोरोना वायरस के 441 नए मामले

भारतGanga Godavari Sangh In Nashik: गोदावरी नदी की यात्रा के दौरान आगंतुक पुस्तिका में पीएम मोदी ने क्या लिख दी, यहां पढ़े

भारत अधिक खबरें

भारतCM मोहन यादव ने 1 महीने में कई बड़े फैसले लिए, लेकिन यहां पड़े कमजोर|

भारतCM मोहन का 13 टू 13 एक महीना पूरा,बड़े फैसलों से क्या बदला?|

भारतMilind Deora: कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा ने एकनाथ शिंदे की सेना में शामिल होने की खबर को किया खारिज

भारतRam Mandir Coverage: दूरदर्शन लगाएगा लगभग 40 कैमरे, 4K प्रौद्योगिकी आधारित होगा सीधा प्रसारण

भारतRam Mandir: सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण