KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आज पंजाब किंग्स से, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता की बल्लेबाजी शानदार रही है लेकिन 24 करोड़ में खरीदे गए मिचेल स्टार्क पर प्रदर्शन में सुधार का दबाव रहेगा। केकेआर फिलहाल दस अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर पंजाब की बात करें तो प्लेआफ की दौड़ से पंजाब लगभग बाहर ही है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 26, 2024 2:25 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आज पंजाब किंग्स सेकेकेआर फिलहाल दस अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर हैपंजाब की बात करें तो प्लेआफ की दौड़ से पंजाब लगभग बाहर ही है

IPL 2024, KKR vs PBKS: अब तक अपने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला आज पंजाब किंग्स से है। 26 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर अपना दबदबा जारी रखना चाहेगी।  केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का खेल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। 

कोलकाता की बल्लेबाजी शानदार रही है लेकिन 24 करोड़ में खरीदे गए मिचेल स्टार्क पर प्रदर्शन में सुधार का दबाव रहेगा। केकेआर फिलहाल दस अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। केकेआर को अब तक सफलता उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के दम पर मिली है। केकेआर के लिये शीर्षक्रम पर सुनील नारायण (176 . 54 की स्ट्राइक रेट से 286 रन) और फिल साल्ट (169 . 38 की औसत से 249 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया है । आंद्रे रसेल (184 . 52 की स्ट्राइक रेट से 155 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (126 की स्ट्राइक रेट से 190 रन) ने भी रन बनाये हैं । रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में सात मैचों में 67 गेंदें ही खेली है और 160 के करीब रन बना लिये हैं । अय्यर को छोड़कर सभी विशेषज्ञ बल्लेबाजों ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।

अगर पंजाब की बात करें तो प्लेआफ की दौड़ से पंजाब लगभग बाहर ही है। पंजाब को जीत की राह पर लौटना है तो केकेआर की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाना होगा। पंजाब के शीर्षक्रम के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, रिली रोसोयू और जॉनी बेयरस्टो फॉर्म में नहीं हैं। आशुतोष और शशांक के बल्ले से ही रन निकल रहे हैं । पंजाब खेमा उम्मीद कर रहा होगा कि उनके नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट से उबरकर जल्दी वापसी करें।

संभावित प्लेंइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष राघवांशी, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स - रिली रूसो, अथर्व टाइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा

केकेआर बनाम पीबीकेएस हेड टू हेड (पिछले 5 मैच)

2023- केकेआर 5 विकेट से जीता

2023 - पीबीकेएस 7 रन से जीता

2022- केकेआर 6 विकेट से जीता

2021- पीबीकेएस 5 विकेट से जीता

2021- केकेआर 5 विकेट से जीता

टॅग्स :आईपीएल 2024KKRपंजाब किंग्सशिखर धवनश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या