Nirbhiya Case Convict के पुतलों को Tihar Jail No 3 में फांसी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2020 19:09 IST2020-01-13T19:09:50+5:302020-01-13T19:09:50+5:30
निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में चार दोषियों को फांसी देने का रविवार को तिहाड़ जेल में अभ्यास किया गया.. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मामले के चार दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय के डेथ वारंट जारी कर चुकी है..चारों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जायेगी..जेल के अधिकारियों की एक टीम ने चारों दोषियों को फांसी देने का अभ्यास किया.. अभ्यास में दोषियों के वजन के बराबर पुआल और पत्थर से बने पुतलों को फांसी पर लटकाया गया.. चारों दोषियों को फांसी जेल नंबर 3 में दी जायेगी..मेरठ जेल से पवन जल्लाद को चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए भेजा जाएगा..

















