नाशिक में अजान के वक्त लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बैन
By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 18, 2022 18:25 IST2022-04-18T18:24:30+5:302022-04-18T18:25:02+5:30
Loudspeaker Controversy । अजान-हनुमान चालिसा विवाद के बीच महाराष्ट्र में नासिक प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए पहले इजाजत लेनी होगी. यह भी कहा गया है कि अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी. मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाजत नहीं होगी.

















