googleNewsNext

जिनके हाथ लगा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का टिकट वो रात भर सो नहीं सके, सुबह पैदल ही पहुंचे स्टेशन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2020 17:16 IST2020-05-12T17:16:21+5:302020-05-12T17:16:21+5:30

12 मई यानि आज से 30 स्पेशल ट्रेनों के पहिए लोगों को घर पहुंचाने के लिए अपने सफर पर रवाना होंगे. इन स्पेशल ट्रेनों से घर जाने को बेताब लोग स्टेशन पर पहुंचने लगे हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर जिंदगी में हरकत लौट रही है. टिकट बुकिंग के एलान के बाद ही लाखों लोगों की तरह ये भी मोबाइल पर घंटों लगे रहे तब जाकर कल शाम गोल्डन टिकट हाथ लगा. टिकट मिलने की खुशी ऐसी थी कि रात भर सो नहीं पाएं. 
 

टॅग्स :भारतीय रेलकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनाindian railwaysCoronavirus LockdownCoronavirus in IndiaCoronavirus in Delhi