Dainik Bhaskar के Bhopal सहित अन्य Office में Income Tax Department की छापेमारी |Income Tax Raid
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2021 14:27 IST2021-07-22T14:27:02+5:302021-07-22T14:27:40+5:30
दैनिक भास्कर समाचार पत्र के देश भर के तमाम संस्थानों और मालिकों के घर कर आयकर विभाग ने छापा मारा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने रात ढाई बजे दैनिक भास्कर के दफ्तर और मालिक के घर रेड की. इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की ये छापेमारी भास्कर के भोपाल नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर की गई है.

















