googleNewsNext

12 मई से चलने वाली स्पेशल यात्री गाड़ियों का टाइम टेबल आ गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2020 21:54 IST2020-05-11T21:03:15+5:302020-05-11T21:54:59+5:30

 

रेलवे ने 12 मई से चलने वाली 30 स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिसमें 16 गाड़ियां डेली चलेंगी. 8 गाडिया हफ्ते में दो बार, 4 गाड़ियां हफ्ते में एक बार और दो गाड़िया हफ्ते में तीन बार चलेंगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार शाम चार बजे से 12 मई से चलने वाली 15 विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन लगता है बुकिंग पर इतना लोड था कि तब वेबसाइट से बुकिंग नहीं हो पाई. जिसके बाद रेलवे ने शाम छह बजे से शुरू करने का एलान किया. रेलवे ने परेशान लोगों को धीरज रखने के लिए कहा. रेल मंत्रालय ने कहा कि वेबसाइट में डेटा अपलोड किया जा रहा है असुविधा के लिए खेद है. रेलवे शाम चार बजे तक 15 विशेष ट्रेनों की सूची और उनके प्रस्थान समय की जानकारी भी जारी नहीं कर पाया था.
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनभारतीय रेलअमित शाहकोरोना वायरस इंडियाCoronavirus Lockdownindian railwaysAmit ShahCoronavirus in India