googleNewsNext

Sikkim और Ladakh में India और China के सैनिकों के बीच भिड़ंत, जमकर चले लात-घूंसे

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 11, 2020 02:11 PM2020-05-11T14:11:40+5:302020-05-11T14:11:40+5:30

लद्दाख के पैंगोंग झील और सिक्किम के ना कुला से भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सैनिकों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई शुरू हो गई। इस दंगल में दोनों तरफ के कई सैनिक घायल हुए हैं। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पहली घटना पांच मई को पूर्वी लद्दाख में हुई जबकि दूसरी घटना 9 मई को सिक्किम के नाकु-ला में हुई। सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों देशों के सैनिकों में आमने-सामने से टकराव की घटना हुई है। दोनों तरफ से सैनिकों को हल्की चोटे आई हैं। सिक्किम में हुई घटना में 4 भारतीय सैनिकों और सात चीनी सैनिकों के जख्मी होने की खबर है।

टॅग्स :इंडियाचीनडोकलामIndiaChinadoklam