Indian Railway: कोरोना में रेलवे को कमाई में 87 फीसदी का लगा घाटा, जानिए कब से चलेंगी सारी ट्रेनें?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2020 11:38 IST2020-12-19T11:36:09+5:302020-12-19T11:38:22+5:30
देशभर में पहले की तरह आखिर कब से चलेंगी सारी ट्रेनें? कब होगी रेल सेवाएं सामान्य।।। इस तरह के सवाल हर किसी के मन में जरूर उठ रहे होंगे और उठेंगे क्यों नहीं।। क्योंकि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।। शादियों का सीजन भी चल रहा है और परीक्षाओं का आयोजन भी हो रहा है, धीरे-धीरे फैक्ट्रियां खुल रही हैं। जिसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करना पड़ रहा है। ऐसे में पहले की तरह सामान्य रेल सेवाएं नहीं होने की वजह से इन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

















