googleNewsNext

नागरिकता बिल पास होने से खुश मां ने बेटी का नाम रखा 'नागरिकता'.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 02:16 PM2019-12-12T14:16:31+5:302019-12-12T14:16:31+5:30

राज्यसभा से नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होते ही दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में सालों से रहे पाकिस्तानी हिंदुओं की बस्ती में जश्न का माहौल है.. बिल पास होने के बाद बच्चे हाथों में तिरंगे लिए पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.. उनकी जुबान पर भारत माता की जय और जय हिंद के नारे हैं.. लंबे संमय से इस दिन की उम्मीद में बैठे बड़े बुजुर्गों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । यहां रहने वाले एक परिवार ने संसद से विधेयक पारित होने के बाद अपनी बेटी का नाम नागरिकता रखा। बेटी की दादी मीरा दास ने कहा कि बच्ची का जन्म सोमवार को हुआ था और परिवार ने उसका नाम नागरिकता रखने का फैसला किया है.

 

 

टॅग्स :नागरिकता संशोधन बिल 2019अमित शाहराज्य सभापाकिस्तानCitizenship Amendment Bill 2019Amit Shahrajya sabhaPakistan