googleNewsNext

Eid-Ul-Fitr 2020: Lockdown की बंदिशों के बीच देशभर में ऐसे मनाई जा रही ईद, PM Modi ने दी मुबारकबाद

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 25, 2020 11:01 IST2020-05-25T10:55:33+5:302020-05-25T11:01:29+5:30

रमज़ान के 30 रोज़े पूरे होने के बाद आखिरकार 24 मई को चांद का दीदार हो ही गया। आज पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से तमाम बंदिशें हैं लेकिन इस सबके बीच लोग नए तरीकों से ईद मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई. ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए. हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे’.

टॅग्स :ईदEid