googleNewsNext

Domestic Flights: AP और WB को छोड़कर पूरे देश में विमान सेवा शुरू, Face Shield पहने दिखे यात्री

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 25, 2020 09:00 AM2020-05-25T09:00:12+5:302020-05-25T09:00:12+5:30

सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए विस्तारा एयरलाइन के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, पिछले 2 महीने से ठप्प कॉमर्शियल यात्री उड़ानों का दोबारा आगाज़ हो गया। 24 मार्च को लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही विमान सेवाएं बंद कर दी गई थी। जिन्हें 25 मई से आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों के लिए खोला गया है। महाराष्ट्र में सीमित उड़ाने होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, 'देश में नागरिक उड्डयन कार्यों की सिफारिश करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत का एक लंबा दिन रहा. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी.' विमान सेवाएं दोबारा शुरू करने के साथ ही तमाम ऐहतियात बरते जा रहे हैं। जैसे थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एयरपोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है। सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा फ्लाइट अटेंडेंट पीपीई किट पहने दिखाई दिए।

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनफ्लाइटCoronavirus LockdownFlight