googleNewsNext

Corona के चलते PM Modi ने West Bengal की सभी रैलियां की रद्द | WB Polls| Oxygen Crisis 

By गुणातीत ओझा | Updated: April 22, 2021 23:08 IST2021-04-22T23:07:28+5:302021-04-22T23:08:27+5:30

पहले कोरोना पर 'चोट' फिर 'वोट'
मोदी ने रद्द की बंगाल की चुनावी रैलियां

कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को अपनी जद में ले लिया है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की मारामारी मची हुई है। मरीजों की जान जोखिम में आ गई है। देश में उपजे कोविड संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कई बैठकें करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी इन बैठकों की वजह से अपना बंगाल का कल का दौरा भी रद्द कर दिया है। बंगाल में शुक्रवार को पीएम मोदी को चुनावी रैलियों को संबोधित करना था। अब पीएम मोदी दिल्ली से ही वर्चुअल तरीके से बंगाल की रैलियों को संबोधित करेंगे। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकोरोना वायरस इंडियापश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावNarendra ModiCoronavirus in IndiaWest Bengal Assembly Election