googleNewsNext

मोदी सरकार की दो टूक,‘माफी के बाद ही रद्द होगा 12 सांसदों का निलंबन’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2021 19:14 IST2021-11-30T19:14:10+5:302021-11-30T19:14:31+5:30

संसद के अगस्त में हुए मानसून सत्र में हंगामे के कारण राज्यर सभा के 12 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के साथ ही संसद के शीत सत्र की भी हंगामेदार शुरुआत हुई है. विपक्ष का आरोप हैं कि सरकार की यह कार्रवाई सिलेक्टिव हैं और नियमों के खिलाफ है.12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग पर सरकार ने कहा कि सांसद पहले अपने किए पर अफसोस जताए तभी निलंबन वापस लिया जाएगा.

टॅग्स :राज्य सभासंसद शीतकालीन सत्रrajya sabhaParliament Winter Session