ठंढी कोक की बोतल पर गरमाया Social Media
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 12:41 IST2019-09-27T12:41:16+5:302019-09-27T12:41:16+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी और और अमेरिका राष्ट्रपति डोनंल्ड ट्रंप की मुलाकातें धूम मचा रही है..ट्रंप पीएम को रॉकस्टार, एल्विस प्रेस्ले फादर ऑ इंडिया जैसी कई उपमाएं दे चुके है..उस पर जो बवाल हुआ वो अलग कहानी है..लेकिन उन दोनों की एक फोटो पर बवाल हो गया..इस फोटो में ऐसा क्या है..फोटो को ध्यान से देखिए ..२४ सितंबर को युनाइटेड नेशंस के मुख्यालय में दो बड़े देशों के मुखिया मिले…टेबल के अगल ..बगल हमारे पीएम मोदी ..और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बैठे है..इस फोटो की कितनी चर्चा हुई ये पता नही..लेकिन दोनों के बीच रखी टेबल पर रखी एक कोक की बोतल अचानक लाइमलाइट में आ गई..कोक की ठंढी बोल पर सोशल मीडिया गरमा गया.

















