Kanshiram के जन्मदिन पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2022 14:21 IST2022-03-15T14:21:23+5:302022-03-15T14:21:27+5:30
BSP Supremo Mayawati on Kanshiram’s Birthday । मायावती ने कहा, ‘चमचा युग’ में मिशन पर डटे रहना कांशीराम जी को असली श्रद्धांजलि, बीएसपी के संस्थापक कांशीराम का 88वां जन्मदिन, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, मायावती ने कहा ने कहा, ‘डॉ.आंबेडकर के मिशनरी कारवाँ के प्रति तन, मन की लगन और खून-पसीने से अर्जित धन के बल पर डटे रहना है.’

















