googleNewsNext

Mridula Sinha Death News: BJP की वरिष्‍ठ नेत्री और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 18, 2020 20:24 IST2020-11-18T20:23:55+5:302020-11-18T20:24:09+5:30

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया है। वह 78 साल की थीं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया। वे शुरू से जनसंघ से जुड़ी रहीं और भाजपा की कार्यसमिति में भी शामिल रहीं। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। मृदुला का जन्म 27 नवंबर 1942 को बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्राम छपरा में हुआ था। वे एक सुविख्यात हिन्दी लेखिका के साथ-साथ भाजपा की केन्द्रीय कार्यसमिति की सदस्य भी रहीं। इससे पूर्व वह पांचवां स्तंभ के नाम से एक सामाजिक पत्रिका निकालती रही हैं। उनके पति डॉ. रामकृपाल सिन्हा बिहार में कैबिनेट मंत्री और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री रहे। इसके बाद मृदुला भी राजनीति में सक्रिय हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मृदुला सिन्हा जी हमेशा जनसेवा को लेकर अपने प्रयासों के लिए याद की जाएंगी, वो एक कुशल लेखक थीं, जिन्होंने संस्कृति के साथ-साथ साहित्य की दुनिया में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है, उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।