अमृतसर ब्लास्टः CM अमरिंदर सिंह ने किया घटनास्थल का दौरा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2018 20:26 IST2018-11-19T20:26:06+5:302018-11-19T20:26:06+5:30
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अमृतसर में हुए निरंकारी भवन का दौरा किया, जहां रविवार को ग्रेनेड से विस्फोट किया गया था। इस ग्रेनेड विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 20 अन्य घायल हो गये थे। वहीं, अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले के संदिग्धों के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की सोमवार को घोषणा की। इस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी।

















