‘मोर को खाना खिलाने के लिए पीएम मोदी ने रोक दी थी मीटिंग’
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 13, 2022 19:06 IST2022-05-13T13:25:52+5:302022-05-13T19:06:17+5:30
Amit Shah’s peacock tale । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर पर लिखी किताब ‘मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ के विमोचन कार्यक्रम में एक किस्सा सुनाया. प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता के बारे में बात करते हुए शाह ने एक मोर से जुड़ी एक घटना बताई. देखें इस वीडियो में.

















