PM Modi से पहले कई सेलिब्रिटीज के साथ शो कर चुके हैं Bear Grylls
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 30, 2019 16:05 IST2019-07-30T16:05:01+5:302019-07-30T16:05:01+5:30
जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल पर आने वाले वर्ल्ड फेमस शो Man vs Wild में नजर आने वाले हैं. ये एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा. इस शो के होस्ट बीयर ग्रिल्स के साथ पींम मोदी एडवेंचर करते हुए नज़र आयेंगे. बेयर ग्रिल्स के शो ‘Man vs Wild’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो का हिस्सा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ फेमस हॉलीवुड स्टार्स भी बन चुके है.

















