Bharat Biotech ने जारी किए Covaxin के थर्ड फेज ट्रायल के रिजल्ट, डेल्टा वेरिएंट पर है इतनी प्रभावी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2021 14:13 IST2021-07-03T14:13:21+5:302021-07-03T14:13:56+5:30
भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन के थर्ड फेज के रिजल्ट ऑफिशियली जारी कर दिए हैं. ये नतीजे संतोषजनक भी साबित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में Covaxin ओवरऑल 77.8% प्रभावी पाई गई है. वहीं, कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह 65.2% असरदार है. गंभीर संक्रमण से बचाने के लिए Covaxin 93.4% प्रभावी बताई जा रही है.

















