Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने कहा- जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 11, 2020 10:28 IST2020-07-11T10:28:53+5:302020-07-11T10:28:53+5:30
कानपुर के बिकरू कांड का मास्टरमाइंड और पांच लाख रुपये का इनामी अपराधी विकास दुबे शुक्रवार (10 जुलाई) को एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया। विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विकास दुबे के अंतिम संस्कार के बाद पत्नी ऋचा दुबे मीडियाकर्मियों के सवाल पर काफी भड़क गईं। इस दौरान ऋचा दुबे ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा दुबे ने कहा,''भाग जाओ, जिसने जैसा सलूक किया है, उसको वैसा ही सबक सिखाऊंगी। अगर जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी।''

















