PNB Scame: बैंकों की गलती और घोटाले के चलते आपको भरने होंगे हजारों रुपये
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 20, 2018 21:05 IST2018-02-20T21:03:32+5:302018-02-20T21:05:08+5:30
जब नेशनल बैंक में घपला हुआ तो ये मत समझिए कि आपके जेब से कुछ नहीं गया बैंक को लगे इस झटके की रकम एक त...
जब नेशनल बैंक में घपला हुआ तो ये मत समझिए कि आपके जेब से कुछ नहीं गया बैंक को लगे इस झटके की रकम एक तरह से आपके जेब से गई है. इसके अलावा भी बिल इतना बड़ा है कि गिनती बड़ी होती जा रही है। अभी तक के हिसाब से कम से 20,000 करोड़ रुपए का चूना लग चुका है।

















