Vicky Kaushal की हॉरर फिल्म ''Bhoot' का नया पोस्टर हुआ रिलीज
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 13, 2019 13:08 IST2019-09-13T13:08:29+5:302019-09-13T13:08:29+5:30
विक्की कौशल जल्द ही हॉरर फिल्म 'Bhoot part one the haunted ship' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. 'भूत पार्ट 1 द हॉंटेड शिप' का नया पोस्टर रिलीज़ हो गया है.

















