googleNewsNext

Thalaivi Trailer Launch में रो पड़ीं Kangana Ranaut,माइक पर बोलते-बोलते अचानक क्यों बहने लगे आंसू ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 23, 2021 19:02 IST2021-03-23T19:01:52+5:302021-03-23T19:02:12+5:30

चौथा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्‍ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्‍म 'थलाइवी' का ट्रेलर जारी क‍िया गया. इस ट्र्रेलर के सामने आने के बाद से ही कंगना की इस फिल्‍म में एक्टिंग से लेकर उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन तक, हर चीज की तारीफ हो रही है. इस फिल्‍म में कंगना रनौत ने अपना 20 क‍िलो वजन बढ़ाया और घटाया है. मगर ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फ़िल्म के डायरेक्टर एएल विजय के बारे में बात करते हुए कंगना बहुत इमोशनल हो गयीं और उनकी आंखों में आंसू तक गए.

टॅग्स :कंगना रनौतजयललिताKangana RanautJayalalithaa