सुष्मिता सेन करेंगी सिनेमा में वापसी?
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 2, 2018 13:53 IST2018-02-02T13:51:59+5:302018-02-02T13:53:22+5:30
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरने वाली एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता स�..
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरने वाली एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पिछले काफी वक्त से पर्दे से दूर हैं । सुष्मिता अक्सर खबरों में रहती हैं। पिछले दिनों वो अपने लिंकअप्स को लेकर खबरों में आई थी। अब लीजिए कहा जा रहा है कि सुष्मिता एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। दरअसल, हाल ही में सुष्मिता गणतंत्र दिवस के मौके पर रुबल नेगी आर्ट फाउंडेशन में अपनी बेटी अलीशा के साथ पहुंची। यहां सुष्मिता से उनके कमबैक को लेकर सवाल किया गया।

















