Shilpa Shetty से भी मुंबई पुलिस कर सकती है पूछताछ, Raj Kundra को भेजा गया 23 जुलाई तक कस्टडी में!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2021 20:33 IST2021-07-20T20:33:16+5:302021-07-20T20:33:33+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज पर पोर्न फिल्में बनाने का आरोप लगा है. राज को भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है. उनकी भायखला जेल से के बाहर से तस्वीरें सामने आईं हैं. राज के साथ उनके आईटी हेड रयान थोर्पे को भी 23 जुलाई तक कस्टडी में भेजा गया है, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में राज कुंद्रा को सोमवार रात को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.

















