Dabangg 3 Trailer Review: सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' के ट्रेलर ने जीता दिल, एक्शन सीन और कॉमेडी का तड़का
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 23, 2019 23:17 IST2019-10-23T23:17:49+5:302019-10-23T23:17:49+5:30
बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान की दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है दमदार डायलॉग से... एक होता है पुलिस वाला और एक होता है गुंड़ा और हम कहलाते हैं पुलिस वाला गुंडा। इस ट्रेलर मे दमदार डायलॉग्स की भरमार है... एक्शन सीन्स, साथ ही कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा।

















