होटल में खाने के लिए Rahul Bose ने मंगवाए थे 2 केले, बिल देखकर हुए हैरान
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 24, 2019 18:13 IST2019-07-24T18:13:12+5:302019-07-24T18:13:12+5:30
राहुल बोस एक फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं वो वहां के JW Mariott होटल में रुके हैं राहुल अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में है दरअसल उन्होंने होटल में दो केले खाए जिसके लिए उनसे 442 रुपए का बिल वसूला गया होटल में हुए इस एक्सपीरियंस की जानकारी राहुल ने ट्विटर पर शेयर की.

















