googleNewsNext

Kumar Ramse Death: हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर रामसे ब्रदर्स के कुमार रामसे 85 साल की उम्र में निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2021 15:31 IST2021-07-08T15:31:26+5:302021-07-08T15:31:44+5:30

 

रामसे ब्रदर्स की ज्यादातर डरावनी फिल्मों की पटकथा लिखने वाले प्रसिद्ध फिल्ममेकर कुमार रामसे का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया है. कुमार रामसे की उम्र 85 साल थी. कुमार के बड़े बेटे गोपाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुमार ने मुंबई में हीरानंदानी में अपने आवास में अंतिम सांस ली. कुमार के परिवार में उनकी पत्नी शीला और तीन बेटे राज, गोपाल और सुनील हैं.

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news