Kanika Kapoor का पांचवा COVID 19 Test भी Positive, डॉक्टर्स ने कही ये बात
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 31, 2020 18:34 IST2020-03-31T17:24:42+5:302020-03-31T18:34:18+5:30
Bollywood Singer Kanika Kapoor की पांचवी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव. कनिका की चार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोरोना वायरस संक्रमित बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूरा का इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में ट्रीटमेंट चल रहा है. कनिका की इस चौथी रिपोर्ट से उनका परिवार काफी परेशान है. कनिका कपूर का पांचवा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आना चिंताजनक है, लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि कनिका कपूर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है.

















