googleNewsNext

जानिए अभी भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल है कौन सी भारतीय फिल्में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 25, 2018 08:50 PM2018-01-25T20:50:40+5:302018-01-25T20:52:22+5:30

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है। साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शेप ऑफ वाटर और ...

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है। साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शेप ऑफ वाटर और डंकर्क ने इस लिस्ट में भी कब्जा है। लेकिन इस लिस्ट में दो बॉलीवुड फिल्म एक्टर्स ने भी बाजी मारी है। एक्टर अली फजल की भूमिका वाली फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' और अनुपम खेर की भूमिका वाली 'द बिग सिक' को इस लिस्ट में जगह मिली है। 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' रानी विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर अब्दुल करीम के अनोखे रिलेशन के बारे में है। इस फिल्म ने बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन और मेकअप के साथ ही हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में पुरस्कार जीतने का मौका है। फिल्म में अली ने अब्दुल का किरदार निभाया है, जबकि रानी विक्टोरिया का किरदार हॉलीवुड की वयोवृद्ध अभिनेत्री जूडी डेंच ने निभाया है। वहीं अनुपम खेर की 'द बिग सिक' को लेखन श्रेणी में नामांकन मिला है, जिसे पाकिस्तानी मूल के कुमैल नानजियानी और एमिली वी। गॉर्डन ने लिखा है'न्यूटन' को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए नामित गया था। लेकिन फिल्म टॉप लिस्ट में जगह नहीं बना पाई थी।

 

टॅग्स :बॉलीवुडबॉलीवुड गॉसिपBollywoodbollywood news