googleNewsNext

Sagar Sarhadi Death: दिग्गज फिल्म मेकर सागर सरहदी का निधन, 'चांदनी' और 'सिलसिला' जैसी फिल्मों की लिखी थी स्क्रिप्ट

By गुणातीत ओझा | Updated: March 22, 2021 13:44 IST2021-03-22T13:43:34+5:302021-03-22T13:44:12+5:30

दिग्गज फिल्म मेकर सागर सरहदी का निधन

मशहूर पटकथा लेखक, संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का लंबी बीमारी के बाद रविवार की रात निधन हो गया। सिनेमा जगत में उनकी गिनती बेहतरीन कहानीकारों में होती है। जीवन के आखिरी दिनों में उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। उन्होंने मुंबई के सायन इलाके में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। सागर सरहदी 88 साल के थे। सागर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और सिनेमा के दीवानों को 'चांदनी', 'कभी कभी' और 'सिलसिला' जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं। उनकी ये फिल्में यादगार फिल्में हैं।

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news