googleNewsNext

एशियन गेम्स में एथलेटिक्स से मेडल की बड़ी उम्मीदें, ये हैं टॉप-5 दावेदार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 18, 2018 19:13 IST2018-08-18T19:13:16+5:302018-08-18T19:13:16+5:30

एशियन गेम्स-2018 का आगाज 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऐसे में ...

एशियन गेम्स-2018 का आगाज 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऐसे में मेडल्स की उम्मीद भारतीय एथलीट से सबसे ज्यादा है। इसका कारण भी है। भारत ने दरअसल एशियन गेम्स के इतिहास में सबसे अधिक मेडल एथलेटिक्स में ही जीते हैं। भारत ने एशियाड के इतिहास में अब तक 233 मेडल एथलेटिक्स में जीते हैं। इन 233 पदकों में 72 गोल्ड, 77 सिल्वर और 84 ब्रॉन्ज हैं। साल-2014 में इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में एथलेटिक्स से भारत ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज अपनी झोली में डाले थे।

टॅग्स :एशियन गेम्सहिमा दासAsian GamesHima Das