संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मूवी 'पद्मावत' जिसका निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है को अब देखा जा सकता है अमेज़न प्राइम पर. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के बेहतरीन अभिनय से सजी मूवी 'पद्मावत' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 27 मार्च 2018 को अमेज़न प्राइम पर हो चूका है अब आप इसे सीधे अपने टीवी या मोबाइल पर देख सकते हैं.
इस मूवी का नाम पहले पद्मावती था लेकिन विवादों के चलते इसका नाम बदल कर पद्मावत रख दिया गया और 1 दिसंबर 2017 की जगह इसको 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ किया गया. मूवी ने देश - विदेश में जबर्दस्त कमायी की है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चूका है. मूवी को बेहतरीन अभिनय, संवाद, सिनेमेटोग्राफी के लिये बेहद सराहना मिली।
देखिये मूवी का ट्रेलर -