'तेरा सुरूर' में हिमेश ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर और कबीर बेदी के साथ काम किया है. तेरा सुरूर कहानी है एक गैंगेस्टर रघु की जिसकी प्रेमिका तारा उसको एक सफल बिज़नेसमैन मानती है, लेकिन जब उसको रघु की सच्चाई पता चलती है तो वो उसे छोड़ कर डबलिन चली जाती है. तारा को डबलिन में ड्रग्स की तस्करी के इल्जाम में कैद कर लिया जाता है. रघु कैसे अपनी प्रेमिका को बेक़सूर साबित करता है और कैसे उसे जेल से छुड़वाता है, यही इस मूवी की कहानी है.
इस मूवी में इंटरनैशनल मॉडल फराह करीमी की जोड़ी हिमेश रेशमिया के साथ आपको पसंद आयेगी। इस मूवी के सारे गाने फैंस की जुबां पर छाये हुए थे. 09 मार्च 2018 की रात आपको निराश नहीं करेगी और आप इस ज़रूर पसंद करेंगे।