14 साल के चाइल्ड एक्टर शिवलेख सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा गुरुवार को हुआ है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाहरी इलाके में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें एक दर्दनाक हादसा हो गया।
उस वक्त कार में एक्टर के अलावा उनके माता-पिता भी मौदूद थे। सभी को गंभीर चोट आई है। रायपुर की पुलिस ने इस घटना को आधिकारिक रूप से कंफर्म किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे धारसिवा के पास एक कार और ट्रक की टक्कर के बाद शिवलेक की मौत हो गई है।
कार में मौजूद बाकी के लोगों के गंभीर रूप से चोट लगी है। शिवलेख की मां की हालत नाजुक है।सभी बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे, जब उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। फिलहाल ट्रक का ड्राइलर फरार है।