बिग बॉस सीजन 11 की विनर बनीं शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शिल्पा शिंदे फिनाले में हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पछाड़ कर विनर बनी हैं। सोशल मीडिया पर अब शिल्पा की एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस डांस वीडियो में शिल्पा जमकर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर बिग बॉस के विनर बनने की खुशी साफ दिख रही है।
बिग बॉस सीजन 11 के विनर का ऐलान होने के बाद बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने जमकर पार्टी की। पार्टी में शिल्पा शिंदे भी अपनी जीत की खुशी खास अंदाज में मनाती हुई नजर आईं। शिल्पा ने बिग बॉस के घर से बाहर निकल कर अपने फ्रेंड सर्कल के साथ जबरदस्त डांस पार्टी की। ये वीडियो यू ट्यूब से लेकर फेसबुक और ट्विटर हर जगह वायरल हो रहा है।
अगर शिल्पा शिंदे के फ्यूचर प्लान की बात करें तो वह विकास गुप्ता के साथ एक वेब सीरीज में काम करती हुई नजर आ सकती हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 11 में 6 सेलिब्रटी समेत 19 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। यह सीजन 1 अक्टूबर 2017 को शुरू हुआ और 14 जनवरी 2018 तक चला।