नई दिल्ली, 25 सितंबर: राफेल डील को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं। दोनों ही पार्टी के नेताओं एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से जहां खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मोर्चा संभाले हुए हैं, वहीं बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के 'अभी तो शुरुआत है, देखने में मजा आएगा' बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है- 'ये कांग्रेस पार्टी के लिए शर्म की बात है कि राहुल गांधी जैसे गैरजिम्मेदार और झूठा इंसान उनका अध्यक्ष है। हम ऐसे नेता से कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते, जिसकी पूरी फैमिली बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड जैसे स्कैम से जुड़ी हो।'
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा है- 'आजाद भारत के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ है कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी टिप्पणी की हो। हम कांग्रेस पार्टी को बेनकाब करके रहेंगे।'
गौरतलब है कि राहुल गांधी सोमवार (24 सितंबर) को अमेठी के दौरे पर थे। वहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था- 'नरेंद्र मोदी जी काम है- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स इन सबमें चोरी। एक-एक कर हम दिखा देंगे कि ये जो नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा था- अभी तो शुरुआत हुई है। अभी देखना, मजा आएगा। आनेवाले 2-3 महीने में ऐसा मजा दिखाएंगे हम आपको।' हालांकि 'देश का प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं चोर है' टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध-प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल के दौरे के दौरान 'राहुल गांधी चोर है, राहुल गांधी वापस जाओ' जैसे नारे भी लगाएं।