रायपुर, 13 अक्टूबरः कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाली-तानाखार से विधायक रामदयाल उइके ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चुनाव से ठीक पहले उइके की बीजेपी में घरवापसी ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है। उइके ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर आरोप लगाए हैं।
रामदयाल उइकी बीजेपी में वापसी की सुगबुगाहट लंबे समय से जारी थी। सूत्रों के मुताबिक उइके की घरवापसी के पीछे बीजेपी के संगठन मंत्री सौदान सिंह की बड़ी भूमिका है। 2003 में बीजेपी ने उन्हें गद्दार करार दिया था जिसके बाद उइके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली थी।
बीजेपी में शामिल होने के दौरान उइके ने कहा कि कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की कोर कमेटी में जगह ना मिलने से रामदयाल नाराज चल रहे थे। वर्किंग प्रेसिडेंट के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा कि पार्टी के अंदर कई विकल्प मौजूद हैं।