1 / 8ईटली में एक कपल के बीच किसी बात को लेकर ऐसी नोकझोंक हुई कि पति ने खुद को शांत करने के लिए 450 किलोमीटर का फासला पैदल ही तय कर दिया।2 / 8इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, , उत्तरी इटली में रहने वाला यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बहस के बाद 450 किलोमीटर की दूरी को पैदल ही तय कर दिया3 / 8इस शख्स ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया4 / 8मुझे इतना गुस्सा आया कि पता ही नहीं चला कि मैं कब इतनी दूर आ गया। मैं सिर्फ खुद को शांत करने के लिए घर से पैदल निकला था5 / 8पुलिस ने अब कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए आदमी पर 36,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। वह फिलहाल हिरासत में है।6 / 8इस दौरान अनजान लोगों ने मुझे खाना खिलाया। यह शख्स एक दिन में करीब 64 किलोमीटर पैदल चला था। 7 / 8पुलिस ने इस शख्स के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की और पता चला कि इसकी पत्नी ने एक हफ्ते पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी8 / 8