1 / 8प्रेग्नेंसी का ये अनोखा मामला अमेरिका से सामने आया जहां रहने वाली टीना गिब्सन ने अक्टूबर के महीने में बेटी को जन्म दिया2 / 8लेकिन उनकी डिलीवरी मशहूर हो गई क्यूंकि उनकी बेटी की उम्र जन्म के समय 27 साल थी।3 / 8जब इस बच्ची का जन्म हुआ, तब तकनीकी रूप से उसकी उम्र 27 साल थी।4 / 85 / 8टीना ने 2017 में भ्रूण दान के बारे में पढ़ा था। इस जोड़े ने तब भ्रूण को अपनाने की योजना बनाई। टीना ने जो भ्रूण गोद लिया था, वह 24 साल से जमी हुई थी।6 / 87 / 8आईवीएफ के लिए एम्ब्रियो डोनेशन ऑर्गनाइजेशन में आने वाले लोग यहां अपना भ्रूण दान करते हैं। भ्रूण फिर जमे हुए हैं। यह कई सालों से जमी हुई है।8 / 8