1 / 8टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हॉट एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अक्सर अपनी अदाओं से फैंस के बीच लाइमलाइट में बनी रहती हैं, हाल ही में क्रिस्टल मुंबई के जुहू में रेस्टोरेंट के बाहर बेहद अलग अंदाज में स्पॉट हुईं है।2 / 8इन तस्वीरों में क्रिस्टल ब्लैक वन पीस पहने नजर आ रही हैं।3 / 8पर्सनल लाइफ की बात करें तो क्रिस्टल इन दिनों एक टीवी प्रड्यूसर को डेट कर रही हैं, इस तरह की खबर कई दिनों से मीडिया में चल रही हैं।4 / 8क्रिस्टल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कहे ना कहे' से की थी, लेकिन उन्हें सही पहचान स्टार प्लस के सीरियल एक हजारों में मेरी बहना से मिली थी।5 / 8खबरों के मुताबिक क्रिस्टल जल्द ही टीवी के पॉपुलर सीरियल ''कसौटी जिंदगी की-2' का हिस्सा बनने जा रही हैं।6 / 8कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिना इस शो में अप्रैल के बाद से नजर नहीं आएंगी।7 / 8इस शो में क्रिस्टल टीवी एक्ट्रेस हिना की जगह नजर आएंगी।8 / 8क्रिस्टल डिसूजा 2018 के बिग बॉस सीजन 11 में भी दिखी थीं।