1 / 8टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट को हैं।2 / 8निया की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की, तो कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'नीचे सा बेली क्यूं लटक रहा है'।3 / 8इसे अलावा एक यूजर उनके फिगर को देखने के बाद कमेंट में लिखा कि 'ड्रेस में प्रेगनंट जैसी लगती हो'।4 / 8निया टीवी कई सीरियल में अपना जलवा दिखा चुकी हैं, लेकिन उन्हें सही पहचान टीवी सीरियल 'जमाई राजा' से मिली थी।5 / 8निया टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में शानदार स्टंट करने के बाद भी काफी पॉपुलर हुईं थीं।6 / 8निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली' से की थी।7 / 8इस समय निया टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही हैं।8 / 8निया वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं।