1 / 2'बिग बॉस ओटीटी' के खत्म होने के बाद 'बिग बॉस 15' अगले महीने की शुरुआत मे ही शुरू हो जाएगा। शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर, शनिवार को किया जाएगा।2 / 2कलर्स के दिखाए प्रोमो वीडियो मे सलमान खान एक जंगल में दिखाई दे रहे है। मतलब साफ है कि बिग बॉस का 15वा सीजन पहले से कही अधिक रोमांचक होने वाला है। इस बार शो की थीम 'जंगल' होगी। प्रोमो मे सलमान खान का लुक और स्टाइल काफी अलग नजर आ रहा है।