Pics: अमिताभ बच्चन ला रहे हैं KBC-10, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
By ललित कुमार | Updated: June 1, 2018 13:52 IST2018-06-01T13:52:26+5:302018-06-01T13:52:26+5:30

अमिताभ बच्चन के फैंस के इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी, जी हां अमिताभ जल्द लेकर आ रहे हैं KBC-10

हाल ही में इस शो का प्रोमो भी आ चूका है।

KBC-10 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून की रात 8:30 से शुरू होने जा रहा है।

साल 2017 में रजिस्ट्रेशन विंडो 7 दिन के लिए खुली थी।

लेकिन इस बात यह विंडो 14 दिन के लिए खुली रहेगी।

ऐसे में इस मौके को अपने हाथ से ना जाने दें।

















