1 / 8टीवी के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी के' एक्ट्रेस प्रणिता पंडित के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है।2 / 8हाल ही में उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है।3 / 8इसके आलावा प्रणिता पंडित ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।4 / 8इन तस्वीरों में प्रणिता पंडित बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।5 / 8सोशल मीडिया पर अक्सर प्रणिता पंडित अपने फोटोशूट की तस्वीरों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं।6 / 8अपनी फिटनेस को लेकर प्रणिता पंडित बेहद एक्टिव रहती हैं।7 / 8एक्ट्रेस प्रणिता टीवी के कई फेमस सीरियल में काम कर चुकी हैं, 'कवच', 'कस्तूरी', 'देश में निकला होगा चांद' और 'उतरन'।8 / 8एक्ट्रेस प्रणिता की शादी को करीब 6 साल हो चुके हैं उन्होंने एक्टर शिव पंडित के साथ शादी की थी।