1 / 8हाल ही में एरिका फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।2 / 8इन तस्वीरों में एरिका फर्नांडिस बेहद ग्लैमरस अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं। 3 / 8पूल के पास बैठी नीले रंग की बिकिनी में एरिका फर्नांडिस का ग्लैमरस अवतार फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।4 / 8एरिका फर्नांडिस एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, एरिका फर्नांडिस का जन्म 7 मई 1993 को मुंबई में हुआ था।5 / 8एरिका फर्नांडिस साल 2016 में सोनी टीवी के कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में से अपनी टेलीविजन करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने डॉ सोनाक्षी बोस के किरदार में शहीर शेख के साथ नज़र आए थे।6 / 82018 से वर्तमान तक, वह स्टार प्लस की कसौटी ज़िन्दगी की में पार्थ समथान और करन सिंह ग्रोवर के साथ प्रेरणा शर्मा का किरदार निभा रही हैं।7 / 8'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एरिका फर्नांडिस दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं।8 / 8एरिका फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एरिका फर्नांडिस के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।