1 / 8बिग बॉस-12 की कंटेस्टेंट रहीं नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को शार्दुल बयास के साथ शादी के बंधन में बंध गईं2 / 8शादी के दौरान मराठी दुल्हन के रूप में नेहा की फोटो सोशल मीडिया में छाई हुई हैं3 / 8दुल्हन के गेटअप में नेहा काफी खूबसूरत लग रही हैं4 / 8शादी से एक दिन पहले नेहा की सगाई हुई। वहीं संगीत सेरेमनी में भी नेहा और शार्दुल ने मस्ती की5 / 8नेहा के होने वाले पति शार्दुल एक महाराष्ट्र के पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं6 / 8अपनी शादी में नेहा पीच कलर की साड़ी और कुंदन की ज्वैलरी पहने नजर आईं । वहीं शार्दुल क्रीम रंग का पायजामा-कुर्ता पहने थे । 7 / 8शादी से एक दिन पहले नेहा की सगाई हुई। वहीं संगीत सेरेमनी में भी नेहा और शार्दुल ने मस्ती की। 8 / 8 इस मौके पर नेहा ने मल्टीकलर की स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना था।